शोएब मलिक ने रचा इतिहास, गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बैटर

शोएब मलिक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 17 रनों की नाबाद पारी की मदद से नया इतिहास बना दिया है. गेल के बाद बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

By Vanson Soral Last Updated on - January 20, 2024 5:15 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) आज यानी 20 जनवरी को सुबह से ही सुर्खियों में हैं. शोएब ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी का ऐलान करने के साथ ही पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. अब उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में छोटी सी पारी से इतिहास रच दिया है. शोएब ने 18 गेंदों पर 17 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही नया कीर्तिमान बना दिया है.

दरअसल, शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस तरह वह T20 क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामलें में क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं.

Powered By 

T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन

  • 14562 – क्रिस गेल
  • 13010 – शोएब मलिक
  • 12454 – किरोन पोलार्ड
  • 11994 – विराट कोहली
  • 11807 – एलेक्स हेल्स
  • 11745 – डेविड वार्नर

रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिसाल के बीच खेले गए BPL के तीसरे मुकाबले में शोएब ने ये बड़ा मुकाम हासिल किया. इस मैच में फॉर्च्यून बारिसाल ने रंगपुर को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बारिसाल ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते 135 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.

शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह

गौरतलब है कि शोएब मलिक ने 20 जनवरी को भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह का ऐलान किया. शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी नयी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की. शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है. सानिया के पारिवारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है.”

शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया. कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था. सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे. निकाह के 14 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.