शोएब मलिक ने निकाह के बाद सना जावेद को थमाई अपनी पहली 'कमाई'

शोएब मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. PSL मैच के दौराम शोएब अपनी तीसरी वाइफ सना जावेद के साथ ट्रॉफी शेयर करते नजर आए.

By Vanson Soral Last Updated on - February 22, 2024 10:32 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इस समय काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया जिसकी चर्चा भारत और पाकिस्तान में अभी तक हो रही है. शोएब मलिक फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में बिजी हैं और कराची किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

सना से निकाह के बाद शोएब का ये पहला PSL टूर्नामेंट हैं जिसमें उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं. PSL 2024 के पहले मैच में शोएब ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ शानदार 53 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में पेशावर जल्मी के खिलाफ 29 रनों की पारी खेलने के साथ 1 ओवर में 3 रन देकर एक बड़ा विकेट भी झटका. शोएब के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कराची की टीम पेशावर को मात देने में कामयाब रही.

Powered By 

शोएब ने जीता अवॉर्ड

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शोएब को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया जो मैच के बाद उन्होंने अपनी वाइफ सना को सौंप दिया. इस घटना की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि इस तस्वीर पर सना को फैंस तारीफ से ज्यादा तंज कस रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, “काम ऐसा करो कि भारत और पाकिस्तान के लोग मिलकर गाली दें.” इस फोटो पर भारत और पाकिस्तान के फैंस आमने-सामने भी आ गए हैं.

बता दें, सना जावेद गद्दाफी स्टेडियम में PSL का मैच देखने पहुंची थी लेकिन खेल खत्म होने के बाद जब वह लौट रही थी तो उन्हें फैंस की जबरदस्त हूटिंग का सामना करना पड़ा. कई लोग सना को सानिया मिर्जा का नाम लेकर चिढ़ाते नजर आए जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.