गिल के बाद कप्तानी की रेस में हुई श्रेयस अय्यर की एंट्री, इस फॉर्मेट में संभालेंगे टीम की कमान!

शुभमन गिल के नए टेस्ट कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी एंट्री कप्तानी के रेस में आ गई है. वह भारतीय टीम में किस फॉर्मेट में कप्तानी संभाल सकते हैं जानिए यहां.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 7, 2025 10:19 PM IST

Shreyas Iyer New Captain: भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की थी और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचाया था.

अय्यर ने बतौर कप्तान पिछले कुछ समय से शानदार काम किया है. उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन भी बनी थी. कप्तानी में मिले इतने शानदार रिजल्ट को देखते हुए उन्हें जल्द ही भारत की कप्तानी दी जा सकती है.

Powered By 

श्रेयस अय्यर बनेंगे भारतीय टीम के कप्तान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर अपने कप्तानी के शानदार रिकॉर्ड के जरिए भारतीय टीम के अगले वनडे कप्तान बनने की रेस में काफी आगे आ गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के अनुसार, ‘अय्यर सिर्फ वनडे में खेलते हैं लेकिन आईपीएल 2025 के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं. अब वह ऑफिशियल तौर पर व्हाइट बॉल की कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गए हैं.’

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ भी और कप्तानी में दोनों साथ कमाल का प्रदर्शन किया. अय्यर ने इस साल पंजाब कि कप्तानी संभालते हुए 2014 के बाद पहली बार टीम को फाइनल में पहुंचाया है. पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल जीतने के काफी करीब भी पहुंच गई थी. हालांकि टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई.

अय्यर लेंगे रोहित की जगह

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वह अभी भी भारतीय टीम के वनडे कप्तान बने हुए हैं.वह वनडे फॉर्मेट में कब तक भारत के लिए खेलते रहेंगे फिलहाल यह भी साफ नहीं है. लेकिन अय्यर ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है. उसे देखते हुए उनका भारतीय टीम का अगला वनडे कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है. फिलहाल टेस्ट में टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास है वहीं टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है.