IPL 2025: खिताबी मुकाबले में कहां हुई पंजाब किंग्स से गलती? श्रेयस अय्यर ने बताया कैसे हो गई चूक

फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम से कहां गलती हुई इसको लेकर श्रेयस अय्यर ने जवाब दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 4, 2025 12:50 AM IST

Shreyas Iyer After IPL Final Loss: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इतिहास रचते हुए पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल ने 18वें सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया है. खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा और पंजाब किंग्स ने अंतिम गेंद पर भरपूर लड़ाई लड़ी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी मायूस नजर आए. उन्होंने मुकाबले के बाद बताया कि पंजाब किंग्स की टीम से फाइनल मुकाबले में कहां पर गलती हुई जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है.

Powered By 

श्रेयस अय्यर ने बताया कहां हुई गलती

फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारे सभी खिलाड़ियों ने मौके पर खुद को साबित किया, वो तारीफ के काबिल है. भले ही नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन इसका श्रेय सपोर्ट स्टाफ, टीम मालिकों और इस पूरे सफर में शामिल हर व्यक्ति को जाता है. पिछले मुकाबले को देखते हुए, मुझे लग रहा था कि 200 रन एक आसान टारगेट होगा. विपक्षी टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की, खासकर क्रुणाल ने—उनके पास अनुभव है और वही इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.’

श्रेयस ने आगे कहा, ‘मैं इस टीम के हर एक खिलाड़ी पर गर्व महसूस करता हूं. कई युवा खिलाड़ी थे जो अपना पहला सीज़न खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने बेखौफ क्रिकेट खेला. हम उनके बिना यहां तक नहीं पहुंच सकते थे, उन्हें सलाम. अब हमारी जिम्मेदारी है कि अगले साल फिर से यहां आएं और ट्रॉफी जीतें. हम हर मैच में यह सोचकर उतरे कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं. उम्मीद है कि अगला सीज़न भी शानदार रहेगा और हम बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे.’

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने फाइनल में आरसीबी को कड़ी टक्कर दी. मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी और 6 रन से फाइनल का मुकाबला हार गई.