श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा कारनामा, आईपीएल के बाद इस टीम को फाइनल में पहुंचाया

मुंबई टी-20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल में सोबो मुंबई फालकन्स ने बैंड्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया. फाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम का सामना मराठा रॉयल्स से होगा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 11, 2025 12:47 PM IST

T20 Mumbai League 2025 final: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के बाद एक और टीम की फाइनल में एंट्री कराई है. टी-20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फालकन्स ने जगह बना ली है. मंगलवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सोबो मुंबई फालकन्स ने बैंड्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया. फाइनल में श्रेयस अय्यर की टीम का सामना मराठा रॉयल्स से होगा. मराठा रॉयल्स की टीम ने पहले सेमीफाइनल में ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया. फाइनल मैच 12 जून को खेला जाएगा.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीन जून को पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था, जहां टीम को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Powered By 

मंगलवार को खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बैंड्रा ब्लास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. आकाश पार्कर ने तीन विकेट लिए, वहीं सिद्धार्थ राउत को दो सफलता मिली.ध्रुमिल मटकर (34) और आकाश आनंद (31) ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. श्रेयस अय्यर की टीम सोबो फाल्कन्स ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. ईशान मुलचंदानी ने नाबाद 52 रन बनाए. आकाश पार्कर (32) और अंगकृष रघुवंशी (27) ने भी तेजी से रन बनाए. श्रेयस अय्यर इस मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ एक रन ही बना सके. सोबो मुंबई फालकन्स की टीम ने सिर्फ 14.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

फाइनल में मराठा रॉयल्स से होगा सामना

मराठा रॉयल्स की टीम ने पहले सेमीफाइनल में कप्तान सिद्धेश लाड के 52 बॉल में 74 रन की मदद से ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की. ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 131 रन ही बना सकी, मराठा रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.