विराट कोहली के आने से प्लेइंग इलेवन से बाहर जरूर होगा कोई बल्लेबाज लेकिन श्रेयस अय्यर नहीं: आकाश चोपड़ा
डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रन बनाए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि कानपुर टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टेस्ट टीम में जगह लगभग पक्की कर ली है। उन्होंने माना कि मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम में वापस आने पर किसी को तो बाहर होना ही होगा लेकिन वो खिलाड़ी अय्यर नहीं होंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए चोपड़ा ने कहा, “डेब्यू पर टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय। पहली पारी शानदार थी क्योंकि वो नर्वस था लेकिन पिच थोड़ी बेहतर थी। किसी ने नहीं देखा था कि वो लंबे प्रारूप में क्या कर सकता है।”
उन्होंने कहा, “दूसरी पारी, मेरी राय में, कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण और कहीं ज्यादा संतोषजनक थी। उन्होंने जो 65 रन बनाए हैं, वे भारी दबाव में आए हैं क्योंकि अगर वो पहली पारी में आउट हो जाते तो भारत वैसे भी दोबारा बल्लेबाजी करता।”
चोपड़ा ने आगे कहा, “टेस्ट मैच, जीवन की तरह, आपको दूसरा मौका देता है, लेकिन तब नहीं जब आप दूसरी बार बल्लेबाजी कर रहे हों। अगर श्रेयस अय्यर उस समय दूसरी पारी में आउट हो गए थे, तो ये मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में सेट हो जाता।”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “तो, उसका वहां होना और स्पिनरों को ऐसे खेलना, उन पर हावी होना, अब उसे अनदेखा करना लगभग असंभव है, उसे अगले टेस्ट मैच के लिए छोड़ दें, चाहे कोई भी आ रहा हो। कोई बाहर जाएगा लेकिन वो आदमी श्रेयस अय्यर नहीं होगा।”