श्रेयस अय्यर ने फिर किया कप्तानी में कमाल, पंजाब के बाद इस टीम को सेमीफाइल में कराई एंट्री

आईपीएल 2025 के बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तानी में एक बार फिर से कमाल कर दिया है. अय्यर ने मुंबई टी20 लीग में अपनी कप्तानी में सोबो फाल्कंस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 8, 2025 10:20 PM IST

Shreyas Iyer Rocks in Captaincy: टी20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. शनिवार रात ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ मिली हार का भी सोबो मुंबई फाल्कंस की सेमीफाइनल में एंट्री पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि उसने अपने पहले तीन मैच जीते थे.

सोबो फाल्कंस को सीजन के अपने चौथे मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा. ईगल थाणे स्टाइकर्स के गेंदबाजों के सामने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ रही सोबो फाल्कंस के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Powered By 

श्रेयस अय्यर ने कप्तानी में किया कमाल

सोबो फाल्कंस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. ईगल थाणे स्टाइकर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए थे. साईराज पाटिल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. उन्होंने 37 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाते हुए 61 रन बनाए. इसके अलावा विनय कुमार ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. सोबो फाल्कंस के लिए हर्ष आघव ने तीन, निखिल गिरि ने दो और सिद्धार्थ राउत तथा यश डिचोलकर ने एक-एक विकेट लिए.

सोबो फाल्कंस सेमीफाइनल में पहुंचे

सोबो फाल्कंस 15.4 ओवर में 115 रन पर सिमट गई और 36 रन से मैच हार गई. अंगकृष रघुवंशी आठ रन बनाकर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज ईगल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. साईराज पाटिल ने चार, अथर्व अंकोलेकर ने तीन और शशिकांत कदम तथा शशांक अटार्दे ने एक-एक विकेट लिए.

साईराज पाटिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.मैच के परिणाम के अनुसार, सोबो मुम्बई फाल्कन्स, एससीएम मराठा रॉयल्स और स्ट्राइकर्स एक गेम शेष रहते सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन है. श्रेयस की कप्तानी में आईपीएल में पंजाब किंग्स ने 11 साल के लंबे अंतराल के बाद फाइनल खेला, जिसमें आरसीबी के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा. अगर उनकी टीम टी20 मुंबई लीग के फाइनल में पहुंचती है तो बतौर कप्तान वह और प्रभावी होंगे.