This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: आखिरी ओवर में हुआ जबरदस्त ड्रामा, जैक क्रॉली से भिड़े भारतीय खिलाड़ी
इंग्लैंड खेल के चौथे दिन दो रनों की मामूली बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगा. क्रॉली दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि बेन डकेट ने अभी खाता नहीं खोला है
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 13, 2025, 07:35 AM (IST)
Edited: Jul 13, 2025, 07:38 AM (IST)

Last over drama in Lords Test: लॉर्ड्स में भारत- इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का अंत बेहद नाटकीय रहा. इंग्लैंड की टीम जैक क्रॉली की रणनीति से सिर्फ एक ओवर ही खेल सकी. हालांकि क्रॉली की यह रणनीति भारतीय टीम को नागवार गुजरी और भारतीय प्लेयर्स क्रॉली से भिड़ गए.
भारतीय टीम खेल के तीसरे दिन पहली पारी में 387 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की पारी खत्म होने के बाद मैच में दो से तीन ओवर फेंकने का मौका था, मगर जैक क्रॉली ने देरी की रणनीति अपनाकर सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड स्टंप्स से पहले सिर्फ़ एक ओवर ही खेल पाए. जैक क्राउली ओवर की तीसरी बॉल पर पीछे हट गए, जिसके बाद शुभमन गिल, करुण नायर सहित सभी खिलाड़ियों का गुस्सा देखने को मिला. सिराज भी इस दौरान कुछ कहते नजर आए.
शुभमन गिल- जैक क्राउली में तीखी बहस
ओवर की पांचवीं बॉल जैकी क्राली की अंगुली में लगी, जिसके बाद उन्होंने फिजियो को बुलाने का इशारा किया, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने व्यंग्यात्मक लहजे में ताली बजाई, वहीं शुभमन गिल जैक क्राउली से भिड़ गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस हुई. गिल भी जोश में थे और स्टंप माइक से आए ऑडियो में उनकी गहरी भावनाएं झलक रही थीं. दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार जैक क्रॉली पर कमेंट करते नजर आए.
Always annoying when you can't get another over in before close 🙄 pic.twitter.com/3Goknoe2n5
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025TRENDING NOW
इससे पहले केएल राहुल ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक जड़ा, जिसके बाद भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों की बराबरी करने में सफल रहा. राहुल के बेहतरीन प्रदर्शन (177 गेंदों पर 100 रन) के अलावा, रविंद्र जडेजा (131 गेंदों पर 72 रन) और ऋषभ पंत (112 गेंदों पर 74 रन) ने भारत के पहली पारी के दौरान अहम योगदान दिए. इंग्लैंड चौथे दिन दो रनों की मामूली बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगा. क्रॉली दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि बेन डकेट ने अभी खाता नहीं खोला है