VIDEO: अभिषेक शर्मा को नॉट आउट देने पर भड़के शुभमन गिल, अंपायर से हुई तीखी बहस

शुभमन गिल के आउट होने पर मैच में विवाद हुआ था. गिल आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय अंपायर से बहस करते दिखे थे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 3, 2025 10:43 AM IST

Shubman Gill angry: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर टूर्नामेंट में सातवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. अहमहाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर के फैसले के बाद आपा खो दिया और वह अंपायर्स से उलझते नजर आए.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में यह घटना देखने को मिली. प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, जिसे अंपायर ने नॉट आउट दिया. गुजरात टाइटंस की टीम ने इसके बाद डीआरएस लिया. टीवी अंपायर ने जब इसे चेक किया तो गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, मगर वह फुल टॉस गेंद थी, जो सीधे बल्लेबाज के पैर पर लगी थी, इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल के चलते बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया. अंपायर के फैसले के बाद शुभमन गिल अंपायर के पास पहुंच गए और उनसे नाराज नजर आए. गिल की काफी देर तक अंपायर से बहस होती रही और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बीच-बचाव करते नजर आए.

Powered By 

शुभमन गिल के विकेट पर भी मचा बवाल

इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान भी शुभमन गिल के आउट होने पर विवाद हुआ था. गुजरात की टीम तेजी से रन बना रही थी. गिल का विकेट मैच में 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. इस गेंद पर बटलर ने शॉट खेला और शुभमन गिल रन दौड़ने के लिए भागे. हालांकि गेंद हर्षल पटेल के हाथ में गई थी और उन्होंने तेजी से इसे विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथ में थ्रो किया. शुभमन गिल विकेटकीपर की ओर दौड़ रहे थे, उस वक्त हेनरिक क्लासेन के पास जब गेंद आई तो विकेट की लाइट जल गई.

फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर का रुख किया. तीसरे अंपायर ने जब इसका रिप्ले देखा तो लग रहा था कि विकेट की गिल्ली क्लासेन के ग्लब्स से गिरी है. हालांकि उस वक्त गेंद भी काफी नजदीक थी और दूसरे एंगल से लग रहा था कि गेंद ने विकेट को छू लिया है और अंपायर ने इसे आउट करारा दिया. शुभमन गिल पवेलियन जाकर अंपायर पर भी भड़कते हुए नजर आए.

अंपायर के साथ बहस पर क्या बोले गिल ?

टीम की क्षेत्ररक्षण के दौरान अंपायर के साथ अपनी तीखी बहस पर मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, बहुत सारी भावनाएं होती हैं, आप मैदान पर 110% देते हैं, कभी-कभी आप भावनाओं को दिखाने के लिए बाध्य होते हैं.