रहाणे, धोनी और अब गिल, बतौर कप्तान पहले ही मैच में शुभमन के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के एक हफ्ते बाद ही शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. गिल बतौर कप्तान अपना पहला मैच ही हार गए.
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया इस समय शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है जहां उसे पहले ही मैच में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा. हरारे में खेले गए पहले T20I मुकाबलें में मेजबान जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 12 रनों से शिकस्त दी. इस हार के साथ ही बतौर कप्तान शुभमन गिल के नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल, शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. ये पहली बार है जब शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि गिल के लिए कप्तानी का आगाज बेहद खराब रहा और कप्तान के रुप में अपना पहला ही मैच हार गए. इस तरह गिल का नाम उन बदकिस्मत कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गया है जिन्हें जिम्बाब्वे के हाथों T20I मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
शुभमन गिल से पहले अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया कमजोर जिम्बाब्वे से T20I में हार का स्वाद चख चुकी है. रहाणे को साल 2015 में जबकि धोनी को 2016 में जिम्बाब्वे के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. और अब गिल का नाम भी इस अनलकी कप्तानों के क्लब में शामिल हो गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I मैच में भारत की हार
- 2015 (अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में)
- 2016 (एमएस धोनी के नेतृत्व में)
- 2024 (शुभमन गिल के नेतृत्व में)*