IND VS ZIM: शुभमन गिल ने बतौर कप्तान बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में सिर्फ 13 रन बनाए, मगर उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 14, 2024 8:57 PM IST

नई दिल्ली. संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद मुकेश कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी-20 मैच में 42 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम मुकेश (22 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बतौर कप्तान बड़ा रिकॉर्ड बनाया और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में सिर्फ 13 रन बनाए, मगर उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

Powered By 

टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने दूसरे कप्तान बने गिल, रोहित को पीछे छोड़ा

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में गिल ने 42.50 की औसत और 125.93 की स्‍ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. रोहित शर्मा के नाम टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान 162 रन था, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. हालांकि शुभमन गिल विराट कोहली से पीछे रह गए, जिनके नाम बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ 183 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

एक T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)

183 रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)

170 रन – शुभमन गिल बनाम ज़िम्बाव्बे (2024)

162 रन – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)

159 रन – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2021)

144 रन- सूर्य कुमार यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)

जिम्बाब्बे सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन

जिम्बाब्वे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने 29 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में वह सिर्फ दो रन बना सके थे. तीसरे टी20 में गिल ने अर्धशतक पारी खेली और उन्‍होंने 49 गेंदों पर 66 रन बनाए, वहीं चौथे टी20 मैच में गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली थी. सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 13 रन बनाए.