शुभमन गिल ने ODI में जड़ा अपना दूसरा सैकड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन ने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया। त्रिवेंद्रम में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन ने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है। गिल ने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से सैकड़ा जमाया।
शुभमन गिल भारत की ओर से पुरुषों के ODI मैचों में 55 से ज्यादा की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। गिल अभी तक 18 वनडे मैचों में 59.60 से ज्यादा की औसत और 103 के स्ट्राइक रेट से 894 रन बना चुके हैं।
जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में अपना वनडे डेब्यू करने वाले गिल लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में गिल ने 70 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में 21 रन बनाकर आउट हो गए थे। पिछले साल अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर गिल के बल्ले से पहला वनडे शतक निकला था। उन्होंने 130 रनों की पारी खेली थी।
शुभमन गिल वनडे की पहली 18 पारियों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। गिल से आगे सिर्फ फखर जमान और इमाम-उल-हक हैं।
पहली 18 ODI पारियों में सर्वाधिक रन:
- 1065 – फखर ज़मान
- 910 – इमाम-उल-हक
- 894 – शुभमन गिल
- 890 – वैन डेर डूसन
- 886 – बाबर आजम
भारत के लिए पहली 18 ODI पारियों में सर्वाधिक रन:
- 894 – शुभमन गिल
- 788 – श्रेयस अय्यर
- 760 – नवजोत सिंह सिद्धू
- 759 – विराट कोहली
- 735 – शिखर धवन