IND v AUS: शुभमन गिल ने ठोका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 194 गेंदों पर टेस्ट करियर का अपना दूसरा शतक जड़ा.
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन चौके के साथ शानदार शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया. गिल ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 194 गेंदों पर टेस्ट करियर का अपना दूसरा शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में 110 रनों की पारी खेली थी.
शुभमन गिल साल 2023 में तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. एक कैलेंडर ईयर में सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले गिल चौथे भारतीय है. गिल इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस साल उनके बल्ले से अब तक 5 शतक आ चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने अभी तक कुल 6 इंटरनेशनल शतक तीनों फॉर्मेट में लगाए हैं जो पिछले 90 दिनों में आए हैं.
2023 में सबसे ज्यादा शतक
- 5 – शुभमन गिल*
- 3 – डेवोन कॉनवे
- 2- विराट कोहली
- 2 – रोहित शर्मा
- 2- उस्मान ख्वाजा
- 2 – तेम्बा बावुमा
- 2 – जेसन रॉय
- 2 – डेविड मालन
शुभमन ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया और अपने खास अंदाज में इस शतक को सेलिब्रेट किया. गिल ने सबसे पहले अपना हेलमेट उतारा और फिर अपनी टीम ड्रेसिंग रूम की तरफ दोनों हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया. अंत में गिल ने झुककर सभी का आभार प्रकट किया. गिल के शतक को देख कोहली भी खुशी से तालियां बजाते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 15 मैचों की 28 पारियों में 34.60 की औसत से 865 रन आ चुके हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. गिल ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मेलबर्न में किया था. अपनी पहली ही पारी में उन्होंने 45 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में नाबाद 35 रनों का योगदान दिया था.
एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय
- सुरेश रैना (2010)
- केएल राहुल (2016)
- रोहित शर्मा (2017)
- शुभमन गिल (2023)*
AUS के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर
- केएल राहुल – 22 साल और 263 दिन
- शुभमन गिल – 23 साल और 182 दिन
- वीवीएस लक्ष्मण – 25 साल और 62 दिन
तीनों फॉर्मेट में एक ही साल में शतक
- 2010 – महेला जयवर्धने
- 2010 – सुरेश रैना
- 2011 – तिलकरत्ने दिलशान
- 2014 – अहमद शहजाद
- 2016 – तमीम इकबाल
- 2016 – केएल राहुल
- 2017 – रोहित शर्मा
- 2019 – डेविज वार्नर
- 2022 – बाबर आजम
- 2023 – शुभमन गिल