IPL 2024: शुभमन गिल की धमाकेदार वापसी, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

शुभमन गिल के आईपीएल करियर का यह चौथा शतक है. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 10, 2024 9:40 PM IST

अहमदाबाद. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आखिरकार फॉर्म में लौटे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर का चौथा और टी-20 में छठा शतक जड़ा दिया.

शुभमन गिल ने चेन्नई के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की जो गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की. यह आईपीएल की भी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. शुभमन गिल ने इस सीजन का पहला शतक (Shubman Gill Century against CSK) बनाया, आईपीएल करियर का यह उनका चौथा शतक है. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए.

Powered By 

टी20 में एक मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक:

5 – मीरपुर में क्रिस गेल
4 – ब्रिस्टल में माइकल क्लिंगर
4- बेंगलुरु में विराट कोहली
4- अहमदाबाद में शुभमन गिल

टी20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)

9-विराट कोहली
8 – रोहित शर्मा
6- ऋतुराज गायकवाड़
6- केएल राहुल
6- सूर्यकुमार यादव
6-शुभमन गिल

आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)


229 – एबी डिविलियर्स और वी कोहली बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016 (दूसरा विकेट)
215* – एबी डिविलियर्स और वी कोहली बनाम एमआई, वानखेड़े, 2015 (दूसरा विकेट)
210* – डि कॉक और केएल राहुल बनाम केकेआर, डिप्टी पाटिल, 2022 (पहला विकेट)
210 – शुभमन गिल और एस सुदर्शन बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2024 (पहला विकेट)
206 – ए गिलक्रिस्ट और एस मार्श बनाम आरसीबी, धर्मशाला, 2011 (दूसरा विकेट)
204* – सी गेल और विराट कोहली बनाम डीसी, दिल्ली, 2012 (दूसरा विकेट)

टी20 में अहमदाबाद में शुभमन गिल

इनिंग: 19
रन: 1079
औसत: 71.93
स्ट्राइक रेट : 163.23
100/50: 4/4
उच्च स्कोर: 129