शुभमन गिल ने खत्म किया 12 पारियों का सूखा, विशाखापत्तनम में जड़ा शतक, बनाया यह रिकॉर्ड

Shubman gill century: शुभमन गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पहली बार शतक लगाया है, सात साल बाद नंबर तीन के बल्लेबाज ने भारत में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 4, 2024 1:52 PM IST

विशाखापत्तनम. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 12 पारियों का सूखा खत्म करते हुए विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरी इनिंग में शतक जड़ दिया. उन्होंने खेल के तीसरे दिन अपना शतक जड़ा. गिल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है. पिछली 12 पारियों से गिल एक अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके थे.

शुभमन गिल ने 132 गेंद में अपना शतक जड़ा और अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए.उनकी यह पारी ऐसे समय आई है, जब उनके प्रदर्शन की आलोचना हो रही थी और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की जा रही थी. शुभमन गिल ने पहले श्रेयस अय्यर और फिर अक्षर पटेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. उन्होंने 60 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया था.

Powered By 

331 दिन बाद गिल के बल्ले से आया सैकड़ा

गिल का भारत में दूसरा और टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है, उन्होंने पिछला शतक 11 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में जमाया था. 331 दिन बाद गिल के बल्ले से शतक आया है.

नंबर तीन के बल्लेबाज का भारत में सात साल बाद शतक

शुभमन गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पहली बार शतक लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने एक खास कारनामा भी किया है. सात साल बाद नंबर तीन के बल्लेबाज ने भारत में टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. आखिरी बार साल 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने यह कारनामा किया है.

पिछली 12 पारियों से खामोश था गिल का बल्ला

शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में पिछली 12 पारियों से खामोश था. पिछली 12 पारियों मे उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था. वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 34 रन की पारी खेली थी. गिल का बल्ला साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी खामोश रहा था, वहीं वेस्टइंडीज दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.

पिछली 12 पारियों में गिल का प्रदर्शन:

34(45) VS ENG

0(2) VS ENG

23(66) VS ENG

10(11) VS SA

36(55) VS SA

26(37) VS SA

2(12) VS SA

29*(37) VS WI

10(12) VS WI

6(11) VS WI

8(19) VS AUS

13(15) VS AUS