×

IND vs ZIM: हो गया खुलासा, जिम्बाब्वे दौरे पर ये युवा बल्लेबाज करेंगे पारी का आगाज

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय T20 टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ढालने चाहते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 05, 2024, 10:36 PM (IST)
Edited: Jul 05, 2024, 10:39 PM (IST)

हरारे। जिम्बाब्वे दौरे पर T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि पहले मैच में उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

शुभमन गिल ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्व कप में ओपनिंग की थी. मैंने भी T20 में ओपनिंग की है, तो मैं इसको आगे भी करना चाहूंगा. मुझे लगता है दबाव और उम्मीदें हमेशा रहती हैं और हर खिलाड़ी का अपना लक्ष्य होता है कि वह कहां पहुंचना चाहता है. शुभमन गिल ने कहा कि उनकी नई टीम पर जिम्बाब्वे में अच्छा खेलने का दबाव है. उन्होंने कहा कि, जब भी आप खेलते हैं, तो दबाव होता है, क्योंकि आपके ऊपर प्रत्येक प्रतियोगिता और मैच में प्रदर्शन करने का प्रेशर होता है.

टीम में नए चेहरों की एंट्री

भारतीय टीम में कई नए चेहरे हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन और हर्षित राणा (पहले दो मैचों के लिए) भी शामिल हैं. इस टीम के कोच नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हैं. गिल ने कहा, इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि कई युवा खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे. ये टीम विश्व कप की टीम से बिल्कुल अलग है. ये काफी युवा टीम है और हम खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव देना चाहते हैं.

शुभमन गिल ने ये भी माना कि हरारे में हालात भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे और वे सिकंदर रजा की जिम्बाब्वे टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, हालात चुनौतीपूर्ण होने जा रहे हैं, क्योंकि हम अलग टाइम जोन से आ रहे हैं. हम यहां दो-तीन दिन से अभ्यास कर रहे हैं. हम हालातों के अनुरूप ढल गए हैं और कुछ खिलाड़ियों ने यहां दो साल पहले भी खेला था. मुझे लगता है कि ये एक अच्छी सीरीज होगी. गिल ने कहा कि जिम्बाब्वे की T20 टीम अच्छी है. पिछली बार 2022 में वनडे सीरीज का अंतिम मैच काफी करीब पहुंचा था. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना किसी और देश की तुलना में खेलने से अलग नहीं होगा, ये हमारे लिए चुनौती है.

TRENDING NOW

पहली बार गिल के हाथ में कमान

शुभमन गिल पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की कप्तानी करेंगे और उनका मानना है कि इसमें IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तानी के अनुभव से सीखने को मिलेगा. गिल ने कहा कि मैंने पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी करके काफी सीखा है. मुझे अपने बारे में काफी कुछ पता चला और लीडरशिप के नजरिये से भी बहुत कुछ जानने का मौका मिला. एक कप्तान को मानसिक तौर पर ज्यादा चुनौतियों का सामना करना होता है, जैसे कि आप कैसे खिलाड़ियों को तैयार करते हैं क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी के पास कौशल होता है. अपनी कप्तानी में आपको खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना होता है, ताकि वे अपने कौशल को मैदान पर उतार सकें.