शुभमन गिल ने की विराट कोहली की बराबरी, बतौर कप्तान बनाया बड़ा कीर्तिमान
शुभमन गिल ने खेल के चौथे दिन दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा है.
Shubman Gill equals virat Kohli record: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड की सरजमीं पर धमाल जारी है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. शुभमन गिल ने खेल के चौथे दिन दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट पर 72 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इस मैच में बड़ा कीर्तिमान बनाया है.
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ ही कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने ही किया था. विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज भी बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक नहीं जड़ सका है.
विजय हजारे, जैकी मैकग्ल्यू, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, एलेस्टेयर कुक, स्टीवन स्मिथ और धनंजय डी सिल्वा सात अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट में दो शतक लगाए हैं.
शुभमन गिल ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के नाम कुल 430 रन है, उन्होंने साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 362 रन बनाने का रिकॉर्ड था. इसके अलावा एक टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी गिल शामिल हो गए हैं.