जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट
भारतीय कप्तान ने कहा, हमने भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है. यह असंभव काम नहीं है, अन्य गेंदबाज़ अच्छे हैं, हमारे पास अच्छा पूल है.
Shubman Gill on Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड की टीम बुधवार से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होगी. दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. मैच के एक दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं. हम सही कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा, बुमराह निश्चित रूप से (चयन के लिए) उपलब्ध हैं, हम बस यह देखने जा रहे हैं कि आगामी टेस्ट मैचों में उनके कार्यभार (गेंदबाजी और फिटनेस) का प्रबंधन कैसे किया जाए. हम सही संयोजन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जहां हम 20 विकेट ले सकें और इन पिचों पर रन भी बना सकें.
भारतीय कप्तान ने कहा, बुमराह के खेलने पर आज अंतिम बार विकेट देखने के बाद अंतिम फैसला लेंगे, उन्होंने कहा, यह मुश्किल है लेकिन हमने भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है. यह असंभव काम नहीं है, अन्य गेंदबाज़ अच्छे हैं, हमारे पास अच्छा पूल है.
भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दूसरे स्पिनर की कमी खली और ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन ने रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने का मन बना लिया है. गिल ने कहा, ‘यहां दो स्पिनरों को खिलाना आम बात नहीं है, लेकिन यहां मौसम भी सामान्य नहीं रहा, पर्याप्त बारिश नहीं हुई, पिछले मैच में भी हमें लगा कि अगर चौथी पारी में हमारे पास एक अतिरिक्त स्पिनर होता तो हम बेहतर स्थिति में हो सकते थे.
उन्होंने कहा, हमें लगता है कि तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों के लिए रन रोकना आसान है, खासकर तब जब गेंद पुरानी हो, इन परिस्थितियों में गेंद 30-40 ओवर के बाद उतनी स्विंग नहीं करती है. गिल ने कहा, अगर तेज गेंदबाज अधिक मौके नहीं बना पाते हैं, तो हमें लगता है कि इस तरह के विकेटों पर दूसरा स्पिनर कम से कम तब तक रन रोक सकता है, जब तक कि दूसरी नई गेंद नहीं ली जाती.
आप अपनी बल्लेबाजी की गहराई सातवें नंबर तक रखना चाहेंगे: गिल
भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और ऐसे में गिल को बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहराई के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, आदर्श रूप से, आप अपनी बल्लेबाजी की गहराई सातवें नंबर तक रखना चाहेंगे या फिर आप आठवें नंबर तक जा सकते हैं, लेकिन अगर आप नौवें नंबर तक जा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि इस तरह के विकेटों पर 20 विकेट लेना मुश्किल हो जाएगा.
अगर जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है.
सीरीज में 0-1 से पीछे है टीम इंडिया
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.