×

वह भविष्य का कप्तान है... इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हुए रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, वह बेहद प्रेरित व्यक्ति लगता है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व के मामले में भी सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 22, 2025, 02:51 PM (IST)
Edited: Feb 22, 2025, 02:51 PM (IST)

Ricky Ponting on Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत बांग्लादेश के 228 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें बेहद प्रेरक व्यक्ति करार दिया जो अपने खेल को अच्छी तरह से समझता है. उन्होंने गिल को भारत का भविष्य का कप्तान भी करार दिया.

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, पिछले कुछ वर्षों में विशेष कर आईपीएल सत्र के दौरान हमें एक दूसरे से मिलने का मौका मिला, मुझे उनका व्यवहार पसंद है, वह बेहद प्रेरित व्यक्ति लगता है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ नेतृत्व के मामले में भी सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है.

उन्होंने कहा, वह बहुत अच्छा इंसान है, एक बेहद मृदुभाषी व्यक्ति, वह खेल में जो कुछ हासिल करना चाहता है उसको लेकर बेहद प्रेरित है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि वनडे प्रारूप गिल की बल्लेबाजी शैली के अनुरूप है और उम्मीद जताई कि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा प्रदर्शन करेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेहतरीन खिलाड़ी: शुभमन गिल

उन्होंने कहा, वह पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेहतरीन खिलाड़ी है, वह टेस्ट क्रिकेट में वनडे की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाया है लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में पिछले तीन-चार वर्षो में उसने बेजोड़ प्रदर्शन किया है.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा