सिर्फ 25 रन दूर हैं शुभमन गिल, टूट जाएगा पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. वह इस सीरीज में अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं.
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड की टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में आमने-सामने होगी. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं.
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. वह इस सीरीज में अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
टूट जाएगा मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के पास पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ना का बड़ा मौका है. मोहम्मद युसूफ एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2006 के इंग्लैंड दौरे पर चार मैचों में यूसुफ ने 631 रन ठोके थे. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक 607 रन बना चुके हैं और वह मैनचेस्टर में 25 रन बनाते ही मोहम्मद युसूफ को पीछे छोड़ देंगे.
गिल ने तीन मैच में बनाए हैं 607 रन
शुभमन गिल ने तीन मैच की छह इनिंग में 101.17 की औसत से तीन शतक के साथ 607 रन बनाए हैं. उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. बतौर कप्तान शुभमन गिल अपने डेब्यू सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बना चुके हैं और मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में एक बार फिर उन पर नजरें होगीं.
कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हुए अंशुल कम्बोज
अंशुल कम्बोज को अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की चोट के बाद कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मैनचेस्टर टेस्ट में आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है.जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.