IND VS ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, जायसवाल की शानदार पारी, पहले दिन भारत का दबदबा

IND VS ENG 2nd Test Day 1: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बतौर कप्तान अपना दूसरा लगातार शतक पूरा किया, जिससे भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 310 रन बना लिए हैं. खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल (216 गेंदों पर 114 रन बनाकर)…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 3, 2025 8:35 AM IST

IND VS ENG 2nd Test Day 1: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बतौर कप्तान अपना दूसरा लगातार शतक पूरा किया, जिससे भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 310 रन बना लिए हैं. खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल (216 गेंदों पर 114 रन बनाकर) और रविंद्र जडेजा (67 गेंदों पर 41 रन बनाकर) क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 99 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.

कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के बगैर अंतिम एकादश में तीन हरफनमौलाओं को लेकर उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में संतुलित प्रदर्शन किया, लीड्स की ही तरह एडबस्टन की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत को कम से कम 500 रन का स्कोर बनाना होगा.

Powered By 

पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने 42 गेंद में 25 रन बनाये जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह चुने गए नीतिश कुमार रेड्डी एक ही रन बना सके, अंतिम सत्र में ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए. पंत को बशीर ने लांग आन पर जैक क्रॉली के हाथों लपकवाया, वहीं रेड्डी को क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया.

जायसवाल शतक से चूके

इससे पहले यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. दूसरे सत्र में स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया, जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए. भारत ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में जायसवाल का विकेट खोकर 84 रन बनाए.

गिल 34वें ओवर में ब्रायडन कार्स की गेंद पर पगबाधा की पुरजोर अपील से बाल बाल बचे, उन्होंने इंग्लैंड के एकमात्र स्पिनर बशीर को एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा जबकि पंत ने मिड आन के ऊपर से उन्हें छक्का लगाया.

केएल राहुल ने किया निराश

सुबह पहले घंटे में केएल राहुल (26 गेंद में दो रन ) को क्रिस वोक्स ने सस्ते में आउट कर दिया. कार्स ने लंच से ठीक पहले करूण नायर (31 रन) को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया. पहले घंटे में गेंद को ज्यादा स्विंग तो नहीं मिली लेकिन सीम खूब मिली, कार्स ने जायसवाल को छाती पर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी सामना किया. उन्होंने कार्स को कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाकर शुरूआत की, उन्होंने स्टोक्स को शानदार पूल शॉट भी खेले, बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए नायर को भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कई फुललैंग्थ गेंदें फेंकी लेकिन उन्होंने कवर और स्ट्रेट में चौके लगाकर माकूल जवाब दिया.

तीन बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया

भारत ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. वहीं साइ सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जगह नीतिश कुमार रेड्डी खेल रहे हैं, तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी जगह मिली है जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप फिर बाहर हैं, पहले मैच में 20 विकेट लेने में नाकाम रहने के बाद कुलदीप को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.

इनपुट- भाषा