×

मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन... शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर अश्विन का बड़ा बयान

अश्विन ने कहा, ऋषभ पंत और लोकेश राहुल दोनों एक साथ टीम में खेल सकते हैं लेकिन प्रबंधन ने उस खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया है जिसकी जगह एकादश में पक्की है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 21, 2025, 07:04 PM (IST)
Edited: Jan 21, 2025, 07:04 PM (IST)

Ravichandran Ashwin on Shubman gill: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है. भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने शुभमन गिल को उपकप्तान बनने के फैसले को ‘दूरदर्शी कदम’ करार देते हुए कहा कि शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज की टीम में जगह लगभग पक्की है और उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार किया जा सकता है.

हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा करने वाले अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर रविवार को कहा, ‘‘इस बारे में सोचें कि मौजूदा टीम में उप-कप्तान की भूमिका के लिए और किस पर विचार किया जा सकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने का निर्णय सही है या गलत, लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है, खासकर तब जब वह पिछली श्रृंखला में भी उपकप्तान थे.

‘गिल को भविष्य में बनाया जा सकता है कप्तान’

उन्होंने कहा, मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन वह शायद टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तान रह चुके हैं, यह एक दूरदर्शी कदम होगा क्योंकि टीम प्रबंधन इस बात पर विचार कर रहा होगा कि भविष्य में नेतृत्व की भूमिका कौन निभा सकता है. अश्विन ने कहा, (ऋषभ) पंत और (लोकेश) राहुल दोनों एक साथ टीम में खेल सकते हैं लेकिन प्रबंधन ने उस खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया है जिसकी जगह एकादश में पक्की है. गिल को अगर भविष्य में नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाता है, तो वह विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं.

‘टॉप-7 सात में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का यह प्रतिष्ठित आयोजन पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से शुरू होगा. अश्विन ने भारतीय टीम के शीर्ष क्रम में वामहस्त बल्लेबाज के साथ आठवें क्रम पर बल्लेबाजी की क्षमता रखने वाले गेंदबाज की कमी पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, यह टीम 2023 विश्व कप टीम की तरह ही है। पारी का आगाज करने वाले रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज है। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, विश्व कप में अपने दमदार प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि लोकेश राहुल पांचवें क्रम पर।’’

उन्होंने कहा, नंबर छह पर रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी एक का विकल्प होगा, हार्दिक पंड्या नंबर सात पर खेल सकते हैं, हमारे पास शीर्ष सात में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है, संभावित एकादश से बाहर हमारे पास यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत हैं.

‘जायसवाल ने अगर इंग्लैंड सीरीज में लगातार शतक जड़ा फिर…’

खब्बू बल्लेबाज जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया है. जायसवाल को एकादश में शामिल करने से बदलावों और संयोजनों को लेकर अश्विन ने कहा, जायसवाल केवल तभी खेल सकते हैं जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मौका मिल सकता है, लेकिन क्या होगा अगर वह लगातार शतक जड़ दे ?’’

उन्होंने कहा, एक विकल्प यह हो सकता है कि जायसवाल और रोहित पारी का आगाज करे और गिल तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए. कोहली चौथे नंबर पर आ सकते हैं, इससे ऋषभ पंत या लोकेश राहुल पांचवें स्थान पर आयेंगेस टीम में अगर जायसवाल खेलते हैं, तो श्रेयस अय्यर बाहर हो सकते है, यह हालांकि काफी मुश्किल कदम होगा, भारत को लेकिन जायसवाल की मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए.

‘सुंदर को अंतिम एकादश में रखने से प्रभाव पड़ेगा’

हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर एक और खिलाड़ी हैं जिन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने पर टीम पर प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा, एक और संयोजन यह हो सकता है कि टीम (अंतिम एकादश) में सुंदर हो, गंभीर उनकी बल्लेबाजी कौशल से प्रभावित है, उनका इस्तेमाल किसी भी क्रम पर किया जा सकता है।’’

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अश्विन को लगता है कि वहां टीमों को संयोजन तैयार करते समय ओस को ध्यान में रखना होगा. अश्विन ने कहा कि अगर ज्यादा ओस हुई तो भारतीय टीम सुंदर की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान मे उतरना चाहेंगी, ऐसे में बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप तीनों टीम में होंगे, टीम में कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की होनी चाहिए.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा