इस भारतीय पेसर को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
सिद्धार्थ कौल ने हाल में संपन्न आईपीएल के 17 मैचों में कुल 21 विकेट लिए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में शानदार गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आखिरकार उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिल ही गया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-2nd-t20-ireland-won-the-toss-elected-to-bowl-first-723194″][/link-to-post]
आयरलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टी-20 मैच के जरिए कौल इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। कौल टी-20 में डेब्यू करने वाले भारत के 74वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था।
हाल में संपन्न आईपीएल में कौल ने 17 मैचों में कुल 21 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक 38 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 43 विकेट दर्ज है। 28 साल के कौल ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 182 विकेट लिए हैं जबकि 83 टी-20 मैचों में उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं। पंजाब के कौल लिस्ट ए के 61 मैचों में 112 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलकर इंग्लैंड के िलिए रवाना हो जाएगी जहां उसे तीन टी-20, तीन वनडे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी।
धोनी ने दी डेब्यू कैप
सिद्धार्थ कौल को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडिया की कैप दी। कौल आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ गेंदबाजी करेंगे।