×

IPL 2018: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद भी मिली सिद्धार्थ कौल को चेतावनी

हैदराबाद सनराइजर्स ने 118 रन पर ऑल आउट होने के बाद मुंबई की टीम को महज 87 रन पर समेट दिया था। मुकाबले में सिद्धार्थ ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Apr 25, 2018, 03:43 PM (IST)
Edited: Apr 25, 2018, 03:43 PM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार सहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार रात शानदार जीत हासिल की। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम महज 118 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस लो स्कोरिंग मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के दम पर  मुंबई को महज 87 रन पर समेट दिया। मुकाबले में सिद्धार्थ ने चार ओवर की गेंदबाजी 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। मैच के दौरान मयंक मारकंडे का विकेट लेने के बाद जिस तरह से उन्होंने सेलिब्रेट किया उसे आईपीएल आचार संहिता के तहत गलत पाया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-twitter-trolls-mumbai-indian-after-lose-against-sunrisers-hyderabad-beat-705273″][/link-to-post]

आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि हैदराबाद टीम के गेंदबाज सिद्धार्थ को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।

बयान में कहा गया है, “सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों के आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के तहत स्तर-1 के आरोप को स्वीकार कर लिया है।” प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आईपीएल आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन मामले पर मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम फैसला है और बाध्यकारी भी है।

TRENDING NOW