इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा फैसला, सीतांशु कोटक टीम इंडिया के बैटिंग कोच बने

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत के सपोर्ट स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी इस पर चर्चा हुई थी, इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 16, 2025 5:36 PM IST

Sitanshu Kotak Batting Coach: सौराष्ट्र के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सीतांशु कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. टीम इंडिया को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. 22 जनवरी को कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा.

भारतीय टीम टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने 18 जनवरी को कोलकाता पहुंचेगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने कहा है कि कोटक बल्लेबाजी कोच के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. भारतीय टीम कोलकाता में तीन दिवसीय शिविर लगाएगी और खिलाड़ी 18 जनवरी को रिपोर्ट करेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत के सपोर्ट स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी इस पर चर्चा हुई थी. दिग्गज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 1-3 से मिली हार के बाद बैटिंग कोच सहित तमाम स्टॉफ की भूमिका पर सवाल उठाए थे.

Powered By 

सीतांशु कोटक को टीम में शामिल करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन टीम प्रबंधन ने आगे बढ़ने के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच की मांग की है.

कौन हैं सीतांशु कोटक ?

सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज सीतांशु कोटक लंबे समय से इंडिया ए के बल्लेबाजी कोच हैं. कोटक ने लिस्ट ए मैचों में 42.33 की औसत से 3083 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 122 है. वह अपनी मजबूत तकनीक के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8000 से अधिक रन भी बनाए हैं. 52 साल के कोटक का प्रथम श्रेणी करियर 20 साल लंबा था और उन्होंने 2013 में संन्यास लिया, वह 2019 से ही एनसीए में एक बल्लेबाज़ी कोच के तौर पर जुड़े हैं, वह 2023 में आयरलैंड दौरे पर भारत की सीनियर टीम के भी कोच थे.

कोटक मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ़ के पांचवें सहायक सदस्य होंगे. टीम में मोर्न मोर्केल के रूप में गेंदबाज़ी कोच, टी दिलीप के रूप में फ़ील्डिंग कोच और अभिषेक नायर व रायन टेन डेशकाटे के रूप में दो सहायक कोच पहले से मौजूद हैं.