श्रेयस अय्यर ने खोला KKR की शानदार जीत का राज, आंद्रे रसेल को बताया जादूगर
IPL 2024 का खिताब जीतने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को जादूगर करार दिया. कप्तान अय्यर ने मिचेल स्टार्क की भी जमकर तारीफ की.
चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को यहां 2024 इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद कहा कि वे भाग्यशाली रहे कि उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला. फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस ने कहा, ‘‘भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल है. हमने खिलाड़ियों से जैसी उम्मीद कि उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया. आज हम भाग्यशाली रहे कि पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला.’’
स्टार्क से सीख लेने की जरुरत
उन्होंने कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार खेल दिखाने के लिए बधाई दी. यह दबाव वाला मैच था. मिचेल स्टार्क ने इतना शानदार प्रदर्शन किया, युवाओं के लिए उनसे सीख लेनी चाहिए. ’’ श्रेयस ने आंद्रे रसेल की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘रसेल के पास जादुई छड़ी है. ज्यादातर मैचों में उसने हमें विकेट दिलाए हैं. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने हमारे लिए जीत आसान कर दी. यह एकजुट प्रयास था. हमारे लिए शानदार सत्र रहा.’’
कमिंस ने माना KKR का लोहा
इसके बाद श्रेयस ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से ट्रॉफी हासिल की. पोडियम पर केकेआर के खिलाड़ी ट्राफी के साथ फोटो खिंचाने और जश्न मनाने लगे. उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘विपक्षी टीम ने कमाल की गेंदबाजी की. उनके गेंदबाजों ने हमें कोई मौका नहीं दिया. अहमदाबाद में पिछले मैच की तरह यह पेचीदा विकेट था. 200 रन से ज्यादा का विकेट नहीं था. पर 160 रन बनाने से मौका मिल जाता.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बल्ले से तीन बार 250 रन के स्कोर बनाए. यह शानदार सत्र रहा. हमारी टीम और स्टाफ शानदार था.’’ सुनील नारायण को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया.