Womens T20 Asia Cup 2024: स्मृति मंधाना का फाइनल में धमाका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा
स्मृति मंधाना ने महिला एशिया कप के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंद में 60 रन बनाए. मंधाना की पारी से भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए.
दाम्बुला. महिला टी-20 एशिया कप के फाइनल में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म जारी रहा. स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ा. टी-20 में यह उनका 26वां अर्धशतक है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है.
स्मृति मंधाना ने फाइनल में 47 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी में मंधाना ने 10 चौके लगाए,
बेथ मूनी से आगे निकली मंधाना
इस अर्धशतक के साथ ही स्मृति मंधाना टी-20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने बेथ मूनी (25) को पीछे छोड़ दिया. टी-20 में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है. सूजी बेट्स के नाम 29 पचास प्लस स्कोर है.
भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए. स्मृति मंधाना (60 रन) के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स (16 गेंद में 29 रन) और ऋचा घोष (14 गेंद में 30 रन) ने विस्फोटक पारी खेली. शेफाली वर्मा (16 रन), उमा छेत्री (09 रन) और हरमनप्रीत कौर (11 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सकीं.