INDW VS SAW: स्मृति मंधाना ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, मिताली राज की बराबरी की
स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे मैच में 120 गेंद में 136 रन की पारी खेली. अपनी पारी में मंधाना ने 18 चौके और दो छक्के लगाए. भारत ने 50 ओवर में 325 रन का स्कोर खड़ा किया.
बेंगलुरु. भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ा. इस सीरीज में लगातार स्मृति मंधाना का दूसरा शतक है, इसके साथ ही मंधाना ने मिताली राज के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे मैच में भी सेंचुरी लगाई. उन्होंने 120 गेंद में 136 रन की पारी खेली. अपनी पारी में मंधाना ने 18 चौके और दो छक्के लगाए.
मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी की
स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया. मंधाना ने मिताली राज की बराबरी की, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा सात शतक लगाए थे. स्मृति मंधाना और मिताली राज दोनों के नाम सात- सात शतक हैं. मंधाना ने 83 इनिंग में सात शतक लगाए हैं, जो सबसे कम इनिंग में आए हैं.
वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय
स्मृति मंधाना ने इस शतक के साथ एक और खास रिकॉर्ड बनाया. वनडे में लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. भारत के लिए संध्या अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में दो लगातार मैचों में शतक लगाया था. उन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
भारत ने 50 ओवर में बनाए 325 रन
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 325 रन बनाए. स्मृति मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ा और 88 गेंद में 103 रन बनाकर नाबाद रहीं. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 171 रन की साझेदारी हुई. रिचा घोष 25 रन (13 गेंद) बनाकर नाबाद रहीं. हेमलता ने 24 रन और शेफाली वर्मा ने 20 रन का योगदान दिया.