यह मेरी सबसे मुश्किल पारियों में से एक थी, आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद बोलीं स्मृति मंधाना

स्मृति ने 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े और अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.

By Cricket Country Staff Last Published on - February 20, 2023 11:38 PM IST

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच में 87 रन की अपनी मैच जिताऊ पारी को अब तक की सबसे मुश्किल पारियों में से एक करार दिया.

जिस पिच पर दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां स्मृति की 56 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से जीत कर लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल का टिकट कटाया। स्मृति ने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (87 रन) भी बनाया.

Powered By 

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी स्मृति ने पुरस्कार समारोह में कहा कि यह अब तब की मेरी सबसे मुश्किल पारियों में से एक है। पिच मुश्किल थी लेकिन जिस गति से वे गेंदबाजी कर रहे थे और तेज हवा कारण परिस्थितियां और चुनौतीपूर्ण हो गयी थी.

उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे से (सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा के साथ) कह रहे थे कि क्रीज पर बने रहने की कोशिश करनी चाहिये और अपनी लय बरकरार रखे। मुझे शुरू में रन बनाने में परेशानी हो रही थी। वह भी सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं लगा पा रही थी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी स्मृति की तारीफ करते हुए कहा, स्मृति ने रन बनाए जो हमारे लिए काफी अहम रहा। जब भी वह टीम को अच्छी शुरुआत देती है तो हम बड़े स्कोर तक पहुंच जाते हैं.

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में भारतीय टीम ने छह विकेट पर 155 रन बनाए थे, आयरलैंड का स्कोर 8.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन था, तभी बारिश की वजह से खेल रुका और फिर मैच आगे नहीं खेला जा सका. डकबर्थ लुईस नियम से भारत पांच रन आगे थे और टीम इंडिया को जीत मिली.

इनपुट- पीटीआई भाषा