Sneh Rana ने खोली इंग्लिश टीम की पोल, कहा- वो करते रहे स्‍लेज, हमने ध्‍यान नहीं दिया

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला गया एकमात्र टेस्‍ट मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 20, 2021 9:38 PM IST

इंग्लैंड के खिलाड़ियों (England Women Cricket Team) ने स्नेह राणा (Sneh Rana) और उनकी साथियों की एकाग्रता भंग करने के लिये लगातार छींटाकशी (Sledging) की लेकिन भारतीय खिलाड़ी शांतचित बने रहे और एकमात्र महिला टेस्ट क्रिकेट (India Women vs England Women) मैच ड्रा कराने में सफल रहे।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही खिलाड़ियों शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के शानदार प्रदर्शन से भारत ने फॉलोआन करने के बावजूद मैच ड्रा करवाया।

Powered By 

खराब शॉट खेलकर आउट हुए अजिंक्‍य रहाणे तो भड़क गए गावस्‍कर, कहा- अर्धशतक पूरा करने की…

इंग्लैंड को चौथे और अंतिम दिन आखिरी सत्र में दो विकेट चाहिए थे। उसके गेंदबाजों ने हर तरह की रणनीति अपनायी तथा लगातार छींटाकशी भी की लेकिन स्नेह और तानिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

तानिया के साथ अटूट शतकीय साझेदारी निभाने वाली स्नेह राणा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें परेशान करना उनका काम था तथा उन्होंने इसके लिये कई तरह के प्रयास किये। ’’

Dinesh Karthik का कमेंट्री में डेब्यू, फैंस का किया जमकर मनोरंजन

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन पर ध्यान नहीं दिया और चाहे हम दूर हों या पास प्रत्येक गेंद के बाद एक दूसरे से बातचीत करती रही। इससे हमारा हौसला बढ़ता। हम अपनी टीम के लिये क्रीज पर टिके रहना चाहती थी और मैदान पर इसी को लेकर बात कर रही थी। ’’

स्नेह राणा का यह पिछले पांच वर्षों में भारत के लिये पहला मैच था। इस आलराउंडर ने 39.2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में नाबाद 80 रन बनाये।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह का दबाव नहीं था। हम केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे थे। वे छींटाकशी कर रहे थे लेकिन हम दोनों ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने का फैसला किया। मैंने इस बारे में नहीं सोचा और स्वयं को व्यस्त रखा। मैं नहीं चाहती थी कि परिस्थिति मुझ पर हावी हो और इसलिए मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला। ’’