IND VS BAN: चौका लगने के बाद सिराज ने खोया आपा, बांग्लादेशी कप्तान शांतो से भिड़े
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम मुश्किल में है.
चेन्नई. भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के बीच नोंकझोक देखने को मिली. खेल के चौथे दिन चौका लगने के बाद मोहम्मद सिराज ने अचानक आपा खो दिया और वह बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो से उलझ गए, हालांकि बांग्लादेशी कप्तान ने स्माइल के साथ रिएक्ट किया.
बांग्लादेश की पारी के 46वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की चौथी बॉल पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने चौका जड़ा, जिसके बाद मोहम्मद सिराज हताश नजर आए और वह बांग्लादेश के कप्तान को घूरते नजर आए, जिसके बाद शांतो ने स्माइल के साथ इसका जवाब दिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है.
48वें ओवर में शांतो से फिर भिड़े सिराज
हालांकि इसके बाद अगले ओवर में भी सिराज बाज नहीं आए. सिराज पिछले ओवर में चौका लगने से काफी हताश थे, उन्होंने 48वें ओवर में दो बार शांतो से कुछ कहा, सिराज गेंद उठाकर बल्लेबाज की तरफ फेंकने का भी इशारा करते नजर आए, हालांकि इस बार नजमुल हसन शांतो ने सिराज को नजरअंदाज किया.
भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रन का लक्ष्य
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 194 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.