टी20 टीम की कोचिंग के लिए द्रविड़ से बेहतर हैं आशीष नेहरा: हरभजन

हरभजन सिंह ने कहा है कि आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ी को टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस खेल को बेहतर समझते हैं.

By Press Trust of India Last Published on - November 24, 2022 12:18 PM IST

अबू धाबी: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति को भारत की टी20 कोचिंग सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि वह खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर समझते हैं.

नेहरा ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल पदार्पण पर खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Powered By 

हरभजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘टी 20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति होना चाहिए जिसने हाल ही में खेल को अलविदा कहा है. वह इस प्रारूप को बेहतर समझते हैं. मैं राहुल के साथ लंबे समय तक खेला हूं और उनके प्रति पूरा सम्मान है. मैं खेल को लेकर उनकी समझ पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन यह प्रारूप थोड़ा अलग और मुश्किल है.’

हरभजन ने कहा, ‘जिसने हाल में इस खेल को खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें. आशीष और राहुल दोनों मिलकर 2024 विश्व कप के लिए टीम को बनाने के लिए काम कर सकते है.’ हरभजन अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा है.

इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत ने विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोच और खिलाड़ी चुनने की बहस तेज कर दी है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी ब्रेक लेना आसान होगा और उनकी गैरमौजूदगी में नेहरा टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते है.’