सोफी डिवाइन ने वनडे से रिटायरमेंट का किया ऐलान, वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

सोफी डिवाइन ने 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था, वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगी.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 17, 2025 6:44 PM IST

Sophie Devine to retire from ODIs: न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान और ऑलराउंडर सोफी डिवाइन इस साल के आखिर में भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी. 35 वर्षीय खिलाड़ी को महिला क्रिकेट में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है.

सोफी डिवाइन ने 152 वनडे में 31.66 की औसत और आठ शतकों की मदद से 3990 रन बनाए हैं. उन्होंने 146 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक के साथ 3431 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे और टी20 में क्रमश: 107 और 119 विकेट लिए हैं, उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. सोफी डिवाइन ने यह स्पष्ट किया है कि वह टी20 फॉर्मेट खेलती रहेंगी.

Powered By 

17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

साल 2006 में सोफी डिवाइन ने 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगी. 2024 में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. सोफी डिवाइन, सुजी बेट्स के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे ज्यादा कैप्ड महिला वनडे खिलाड़ी हैं.

मेरे लिए फैसला करने का यह सही समय है: सोफी

न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा मंगलवार को जारी बयान में डिवाइन ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए फैसला करने का यह सही समय है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस फैसले पर पहुंचने में मेरी मदद की, इसका मतलब है कि मैं अब भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेल सकती हूं.

डिवाइन का यह बयान न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा 17 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा से पहले आया है. अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा बुधवार को की जाएगी। डिवाइन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगी, लेकिन उन्हें केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया जाएगा. महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से दो नवंबर तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.