W 0 W W 0 1...आरसीबी की गेंदबाज सोफी मॉलिन्यू ने WPL फाइनल में एक ओवर में चटकाए तीन विकेट

दिल्ली की पारी के आठवें ओवर में सोफी मॉलिन्यू ने पहले शेफाली वर्मा और फिर जेमिमा रोड्रिग्स और एलिसा कैप्सी को अपना शिकार बनाया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 17, 2024 8:49 PM IST

नई दिल्ली. वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में आरसीबी की गेंदबाज सोफी मॉलिन्यू ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. सोफी मॉलिन्यू ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने ओवर में सिर्फ एक रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट अपने नाम किए.

फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैन लेनिंग और शेफाली वर्मा की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक शुरुआत की. सात ओवर में दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे. इसके बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने सोफी मॉलिन्यू को गेंद सौंपी. आठवें ओवर में सोफी मॉलिन्यू ने पहले शेफाली वर्मा और फिर जेमिमा रोड्रिग्स और एलिसा कैप्सी को अपना शिकार बनाया. सोफी मॉलिन्यू के पास हैट्रिक लेने का मौका था, मगर वह उससे चूक गईं.

Powered By 

मॉलिन्यू ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए

आठवें ओवर की पहली बॉल पर मॉलिन्यू ने शेफाली का विकेट लिया. शेफाली लेग स्टंप की लाइन में फुल गेंद को पीछे हटकर डीप मिडविकेट के ऊपर से स्लॉग करने की कोशिश करना चाहती थी, मगर वहां मौजूद वेयरहम ने शानदार कैच लपका. शेफाली वर्मा 27 गेंद में 44 रन की पारी खेलकर आउट हुई.

वहीं इस ओवर की तीसरी बॉल पर रोड्रिग्स चलती बनीं. फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में गिरने के बाद गेंद घूमी और बल्लेबाज को बीट करते हुए ऑफ स्टंप ले उड़ी. इसी ओवर की चौथी बॉल पर एलिसा कैप्सी ने घटिया शॉट लगाने की कोशिश की. वह पहली गेंद पर ही स्कूप खेलने के चक्कर में थी, फुल गेंद लेग स्टंप की लाइन में आई गेंद ने हवा में ही बल्लेबाज को बीट किया और स्टंप उड़ा दिया. मॉलिन्यू के पास हैट्रिक का मौका था, मगर वह हैट्रिक पूरा नहीं कर सकीं. जेमिमा रोड्रिग्स और एलिसा कैप्सी खाता भी नहीं खोल सकीं.