सौरव गांगुली: कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद तय समय पर ही होगा IPL, हमें केवल...

आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी है.

By Indo-Asian News Service Last Updated on - March 6, 2020 1:07 PM IST

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर भारत भी पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण का आयोजन होगा। बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसे लेकर बोर्ड का रुख स्पष्ट कर दिया है।

सौरव गांगुली ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। यह पूछे जाने पर कि बोर्ड किस तरह कोरोनावायरस से निपटने के लिए तैयार है और क्या आईपीएल का आयोजन होगा? बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, “आईपीएल ऑन है।”

Powered By 

पढ़ें:- शिखर धवन भी कर बैठे हार्दिक पांड्या वाली गलती, तोड़ा BCCI का ये अहम नियम

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोनावायरस के 30 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ईएसपीएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के सम्बंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

इस सम्बंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एयरलाइंस, टीम होटल्स, ब्रॉडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा।

पढ़ें:- श्रेयस अय्यर ने किया साफ, ‘अगर मुझे सलामी बल्‍लेबाजी के लिए कहा गया तो मैं…’

बोर्ड ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है।