सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच होंगे, रिकी पोटिंग की जगह लेंगे: रिपोर्ट्स

सौरव गांगुली वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक है, वहीं रिकी पोटिंग साल 2018 से टीम के हेड कोच भी भूमिका निभा रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - June 10, 2023 2:56 PM IST

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम आखिरी पायदान पर रही थी. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली को टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह रिकी पोटिंग की जगह लेंगे.

बंगाली अखबार ‘सांगबाद प्रतिदिन’ की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हो सकते हैं, वहीं रिकी पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया है.

Powered By 

सौरव गांगुली वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक है, वहीं रिकी पोटिंग साल 2018 से टीम के हेड कोच भी भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम ने 14 मैच में सिर्फ पांच मैच जीते. सौरव गांगुली साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर थे, तब दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. दिल्ली की टीम साल 2019 में क्वालिफायर-2 तक पहुंची थी, जहां चेन्नई के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था. सौरव गांगुली बीते दो सालों से दिल्ली के साथ डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में जुड़े हैं.

वहीं टीम के हेड कोच रिकी पोटिंग दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने का प्लान बना चुके हैं. रिकी पोटिंग ने करीबी लोगों से इसकी चर्चा की है, हालांकि आधिकारिक रुप से अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.