दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे का किया क्लीन स्वीप, 3-0 से जीती सीरीज

सीन विलियम्स के 69 रन और ब्रेंडन टेलर के 40 रन की बदौलत टीम ने 228 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर 45.5 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 7, 2018 11:02 AM IST

जिम्बाब्वे को तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। जिम्बाब्वे ने अंतिम वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सीन विलियम्स के 69 रन और ब्रेंडन टेलर के 40 रन की बदौलत टीम ने 228 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर 45.5 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए हेमिल्‍टन मसाकाद्जा और सोलोमन मीर अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे। क्रेग इलविन भी कुछ खास नहीं कर पाए। अनुभवी ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Powered By 

विलियम्स के अर्धशतक से जिम्बाब्वे ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 49.3 ओवर में 228 रन बनाए। विलियम्स ने 79 गेंद में 10 चौके जमाकर 69 रन की पारी खेली। उन्होंने और ब्रेंडन टेलर (40) ने बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर चौथे विकेट के लिये 73 रन की भागीदारी निभाई।

229 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मेजबान टीम ने ओपनर एडम मार्करम और रेजा हेन्ड्रिक्स 75 रन की ओपनिंग टीम के जीत की राह आसान कर दी। मार्करम ने 42 जबकि रेजा हेन्ड्रिक्स ने 66 रन की पारी खेली। हेनरिच क्लासेन ने 59 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया।

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले मैच जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर लिया था। इस जीत के बाद जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप कर दिया है।