×

आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया

खिलाड़ियों को रिलीज करने की तारीख सीईओ थाबंग मोरो, अध्यक्ष क्रिस नानजानी और कोच ओटिस गिब्सन की बैठक के बाद तय होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 17, 2019, 09:47 AM (IST)
Edited: Mar 17, 2019, 09:47 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शुरू होने में अब एक हफ्ते का ही समय बचा है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस लीग के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। दक्षिण अफ्रीका को अभी श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज भी खेलनी है, जो कि विश्व कप से पहले उसकी आखिरी सीरीज है। सीरीज 24 मार्च को समाप्त होगी और सीएसए का मानना है कि भारत रवाना होने से पहले खिलाड़ियों से सीरीज समाप्त करनी चाहिए। लेकिन खिलाड़ी शुरुआत से लीग में मौजूद रहना चाहते हैं।

ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया

सीएसए के अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों को रिलीज करने की तारीख तय करने के लिए सीईओ थाबंग मोरो, अध्यक्ष क्रिस नानजानी और कोच ओटिस गिब्सन केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में बैठक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “तीनों आज न्यूलैंड्स में बैठक कर रहे हैं जिसमें वो ये तय करेंगे कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए कब रिलीज किया जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि खिलाड़ी टी20 लीग का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं लेकिन ये भी सच है कि वो देश के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ये भी पढ़े: टी-20 मुंबई लीग की नीलामी पूल में अर्जुन तेंदुलकर शामिल

TRENDING NOW

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर अंतिम निर्णय जल्द ही होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में व्यस्त हैं। टीम शनिवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है और फिर इसके बाद तीन टी-20 मैच भी खेलेगी। अंतिम टी20 मैच 24 मार्च को समाप्त होगी, इसलिए ये उनके लिए संभव नहीं होगा।” बीसीसीआई की ओर से सोमवार को आईपीएल का पूरा कार्यक्रम जारी होने की उम्मीद है।