सेंचुरियन टेस्ट- चौथे दिन लंच तक द.अफ्रीका की बढ़त 201 रन

चौथे दिन तीनों विकेट मोहम्मद शमी ने झटके

By Anoop Dev Singh Last Updated on - January 16, 2018 3:48 PM IST
© Getty Images
© Getty Images

सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन लंच तक द.अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 173 रन बनाए जिसके बाद उसकी बढ़त 201 रन तक पहुंच गई। लंच तक मेजबान टीम को तीन झटके लगे। ए बी डीविलियर्स 80, डीन एल्गर 61 और क्विंटन डी कॉक 12 रन बनाकर आउट हुए। तीनों ही विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने झटके। शमी ने डीविलियर्स और डी कॉक को पार्थिव पटेल के हाथों कैच करवाया वहीं एल्गर का कैच के एल राहुल ने लपका।

चौथे दिन का खेल
चौथे दिन का खेल द.अफ्रीका ने बेहद ही सकारात्मक अंदाज में शुरू किया। ए बी डीविलियर्स और डीन एल्गर ने पारी को बखूबी आगे बढ़ाया। खासकर डीविलियर्स ने कई बेहतरीन शॉट खेले। दोनों ने 90 रन से स्कोर को 144 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद शमी ने टीम इंडिया को चौथे दिन की पहली कामयाबी दिलाई। शमी ने डीविलियर्स को 80 रन पर निपटा कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि इस बीच डीन एल्गर ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो इस पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके और वो भी शमी की गेंद पर 61 रन पर पैवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक ने क्रीज पर आते ही तेज खेलने की कोशिश की लेकिन शमी की बेहतरीन ने उनका खेल 12 रनों पर खत्म कर दिया।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-2nd-test-virat-kohli-fined-25-of-match-fee-for-breaching-icc-code-of-conduct-678542″][/link-to-post]

लंच तक द.अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी और वेरनॉन फिलेंडर क्रीज पर जमे रहे। डु प्लेसी 43 गेंदों में 12 और फिलेंडर 22 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। द.अफ्रीका की बढ़त 201 रनों तक पहुंच गई है और अगर टीम इंडिया को सेंचुरियन में जीत हासिल करनी है तो उसे लंच के बाद जल्द से जल्द मेजबान टीम को समेटना होगा। क्योंकि सेंचुरियन में चौथी पारी में रन बनाना बेहद ही मुश्किल होता है। आपको बता दें द.अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 249 रन का स्कोर ही चेज़ हुआ है। साल 2000 में ये कारनामा इंग्लैंड ने किया था जिसमें उसे दो विकेट से जीत हासिल हुई थी।