T20 World Cup 2024: छह जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, जानिए समीकरण
साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप-2 में है और वह इस समय अपने ग्रुप में सुपर-8 के दोनों मैच जीतकर टॉप पर है. मगर इसके बाद भी टीम पर टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है
नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम अब तक अजेय है. साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक टी-20 विश्व कप 2024 में कुल छह मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सभी मैच में जीत मिली है, हालांकि छह जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप-2 में है और वह इस समय अपने ग्रुप में सुपर-8 के दोनों मैच जीतकर टॉप पर है. मगर इसके बाद भी टीम पर टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जिसका कारण टीम का नेट रन रेट है.
शुक्रवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने यूएसए के खिलाफ सिर्फ 10.5 ओवर में जीत दर्ज की. सुपर-8 के पहले मैच में इंग्लैंड से हारने वाली वेस्टइंडीज के अब दो मैचों में एक जीत और एक बार के बाद 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.814 का है. वहीं साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +0.625 का है. इस ग्रुप की तीसरी टीम इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है. इंग्लैंड की टीम को दो में एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम का रन रेट +3.611 है.
कैसे बाहर हो सकती है साउथ अफ्रीका की टीम ?
इंग्लैंड की टीम को अगला मुकाबला यूएसए से खेलना है. अगर इंग्लैंड की टीम (160 रन का स्कोर करने के बाद) अमेरिका को दस रन या कम से कम एक ओवर शेष रहते हरा दिया और साउथ अफ्रीका को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली तो साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से काफी कम है. हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला 23 जून (भारतीय समयानुसार 24 जून को सुबह छह बजे) को खेला जाएगा.