ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका की हुई फाइनल में एंट्री, जिम्बाब्वे को बुरी तरह धोया

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के साथ हो रहे त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका की एंट्री होे गई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 20, 2025 9:52 PM IST

South Africa in Final: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा. जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी. ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली. रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका.

Powered By 

दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बोश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिले.

कप्तान रासी वान डेर डुसेन की 41 गेंद पर नाबाद 52 और रुबिन हर्मन के 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 छक्के की मदद से बनाए गए 63 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 22 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डुसेन और हर्मन के बीच हुई 106 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान कर दी. डेवाल्ड ब्रेविस 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

जिम्बाब्वे के लिए यह त्रिकोणीय सीरीज बेहद अहम थी. टीम के पास अपने प्रदर्शन से न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया को चौंकाने का मौका था. लेकिन, जिम्बाब्वे यह मौका चूक गया.

जिम्बाब्वे की टीम सीरीज के 4 मैचों में 3 मैच हार चुकी है. उसका आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जुलाई को है.