South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, टेस्ट टीम से मैथ्यू वेड बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैज के दो अलग-अलग दौरों के लिए अपनी टेस्ट और टी20 टीम की बुधवार को घोषणा कर दी है.

By Arun Kumar Last Updated on - January 27, 2021 10:45 AM IST

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. कंगारू टीम यहां तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. इसी दौरान कंगारू टीम को न्यूजीलैंड जाकर टी20i सीरीज भी खेलनी है. ये दोनों दौरे मार्च में होंगे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) बुधवार को दोनों दौरों के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया है. हालांकि प्रस्तावित टेस्ट सीरीज की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को टीम में जगह नहीं मिली है, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में रखा गया है.

Powered By 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान टिम पेन (Tim Paine) के साथ रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को जगह मिली है. वेड की जगह ट्रेविस हेड को चुना गया है, जिन्हें भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में अंतिम टेस्ट में मौका नहीं मिला था.

टी20 टीम के कप्तान आरॉन फिंच (Aaron Finch) होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया कि अगर टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव भी होता है तो टी20 टीम नहीं बदली जाएगी. भारत ने हाल ही में संपन्न हुई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है और वह वहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.

आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम :-
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबोट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नसीर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टीकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

टी20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ , मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडारमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलीप, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संघा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टोन टर्नर, एंड्रयू टाय, एडम जाम्पा.

इनपुट : भाषा