This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
SA vs SL 2nd Test Day 1: श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे IPL 2020 में सबसे तेज गेंद डालने वाले Anrich Nortje
मेहमान श्रीलंका की ओर से ओपनर कुसाल परेरा ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली
Written by Kamlesh Rai
Published: Jan 03, 2021, 06:14 PM (IST)
Edited: Jan 03, 2021, 06:14 PM (IST)

SA vs SL 2nd Test Day 1: इंडियन प्रीमियर लीग (2020) में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबज एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं. नोर्त्जे ने जोहांसबर्ग में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की पहली पारी को 157 रन पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की टीम रविवार को पहली पारी में 40.3 ओवर ही क्रीज पर टिक सकी.
टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. करुणात्ने का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस समय गलत साबित होता हुआ दिखा जब उसकी अधी टीम 84 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.
मेहमान श्रीलंका की ओर से ओपनर कुसाल परेरा (Kusal Perera) ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली. परेरा ने 67 गेंदों पर 11 चौके लगाए. श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके जिसमें कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी शामिल थे. करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हुए वहीं लाहिरू थिरिमाने ने 17 रन का योगदान दिया.
पीडब्ल्यूएच डीसिल्वा (PWH De Silva) ने 29 वहीं दुष्मांथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने 22 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से परेरा और थिरिमाने ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की जबकि चमीरा और डीसिल्वा ने आठवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े. श्रीलंका के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे उसकी ओर से बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.
TRENDING NOW
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नोर्त्जे ने 14.3 ओवर में 56 रन देकर 6 विकेट चटकाए वहीं वियाम मूल्डर ने 7 ओवर की गेंदबाजी में 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. एनरिच नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेला था.