×

पोर्ट एलिजाबेथ वनडे : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 190 रन का लक्ष्‍य

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्‍जे ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 13, 2019, 09:22 PM (IST)
Edited: Mar 13, 2019, 09:26 PM (IST)

गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में जारी सीरीज के चौथे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम को 189 रन पर रोक दिया।

पढ़ें: रोहित ने वनडे में आठ हजार रन पूरे कर की सौरव गांगुली की बराबरी

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर मेहमान श्रीलंका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। नतीजतन टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 39.2 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई।

श्रीलंका की ओर से नौवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे इसरु उडाना ने 57 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 78 रन बनाए जबकि सलामी बल्‍लेबाज अविष्‍का फर्नांडो ने 27 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।

पढ़ें: रिषभ पंत के अच्‍छे प्रदर्शन से मुझमें नहीं आती असुरक्षा की भावना: ऋद्धिमान साहा

मेहमान टीम के पांच बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। धनंजय डि सिल्‍वा ने 22 जबकि कुसल मेंडिस ने 21 रन की पारी खेली। थिसारा परेरा 12 रन बनाकर आउट हुए।

एक समय श्रीलंका की टीम 71 रन के कुल स्‍कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। उडाना ने धनंजय डि सिल्‍वा के साथ मिलकर 26 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्‍होंने कासुन रजिता के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 58 रन जोड़े।

TRENDING NOW

रजिता नौ गेंद खेलने के बावजूद खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नोर्त्‍जे ने आठ ओवर में 57 रन खर्च कर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि एंडिले फेहलुकवायो ने दो विकेट निकाले। डेल स्‍टेन, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्‍सी और जेपी डुमिनी के खाते में एक-एक विकेट गया।