तीसरा टी-20 बारिश की भेंट चढ़ा, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे से जीती सीरीज
रविवार को दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो गया।
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को खेला जाने वाला टी-20 सीरीज का आखरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
इस सीरीज के नजीता का मैच के परिणाम के कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था। तीन में से पहले दो मैच जीतकर मेजबान दक्षिण अफ्रीका पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है।
बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इससे पहले वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।
9 अक्टूबर को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 34 रन से जीत दर्ज की थी। मेजबान टीम के 160 रन से जवाब में पूरी जिम्बाब्वे की टीम महज 126 रन ही बना पाई थी। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 132 रन बनाए थे जिसे प्रोटियाज टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जहां टीम तीन वनडे और एक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।