साउथ अफ्रीका ने पारी और 236 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार 10वां टेस्ट मैच जीता है. वियान मुल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 8, 2025 8:46 PM IST

ZIM VS SA 2nd Test: वियान मुल्डर (367 रन नाबाद) की रिकॉर्ड पारी से साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी और 236 रन से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. फॉलोआन खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन पर ढेर हो गई.

साउथ अफ्रीका की टेस्ट में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. साउथ अफ्रीका ने चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 273 रन से जीता था, जो टेस्ट में टीम की सबसे बड़ी जीत है. साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार 10वां टेस्ट मैच जीता है. वियान मुल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

Powered By 

पहली पारी में 455 रन से पिछड़ी जिम्बाब्वे की टीम ने खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 51/1 से आगे खेलते हुए ताकुदज़वानाशे कैटानो को सत्र की शुरुआत में ही खो दिया, वह 40 रन पर आउट हो गए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने शॉन विलियम्स को आउट कर मेजबान टीम को जोरदार झटका दिया. निक वेल्च (55) और कप्तान क्रेग एर्विन (49) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने अगले 21 ओवरों तक दक्षिण अफ्रीका को रोके रखा और अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद वेल्च आउट हो गए.

कॉर्बिन बॉश ने एक ही ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान और कुंदाई माटिगिमू को आउट किया और बाद में उसी स्पेल में ब्लेसिंग मुजरबानी को आउट करके जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 184 रन पर ढेर कर दिया. वेलिंगटन मसाकाद्जा और तनाका चिवांगा की आखिरी विकेट की जोड़ी ने लगभग नौ ओवर तक संघर्ष किया जिम्बाब्वे अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन पर ढेर हो गया और मेहमानों को एक बड़ी जीत मिली. कार्बिन बॉश ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए, वहीं मुथुसामी ने तीन विकेट लिए.

मैच का स्कोरकार्ड:

साउथ अफ्रीका पहली पारी- 625/5 (वियान मुल्डर- 367 रन नाबाद)

जिम्बाब्वे पहली पारी- 170/10 ( सीन विलियम्स- 83, प्रेनेलन सुब्रायेन- चार विकेट)

जिम्बाब्वे दूसरी पारी- 220/10 ( कार्बिन बॉश- चार विकेट)