16 साल की शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर वन टी20 बल्लेबाज
शेफाली वर्मा मौजूदा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अब तक कुल 161 रन बना चुकी हैं

Sports News Today 4 March, ICC Women’s T20I Rankings :भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा इनदिनों ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपने बल्ले से धमाल मचा रही हैं. 16 वर्षीय शेफाली ने आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक अपने आक्रामक खेल से सबको प्रभावित किया है. शेफाली को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी टी-20 रैंकिंग में मिला है. आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली ने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप रैंकिंग हासिल की है.
‘लेडी सहवाग’ का टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मौजूदा विश्व कप के 4 मैचों में 161 की स्ट्राइक रेट से कुल 161 रन बना चुकीं शेफाली 20वें से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने 19 पायदान की छलांग लगाई है. शेफाली ने इस दौरान न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स को पछाड़ा हैं. इस लिस्ट में शेफाली 761 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर जबकि बेट्स 750 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (746) और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (742) क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 708 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर हैं.
शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग को लेकर स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा बयान
शेफाली ने अपने छोटे से करियर में अब तक 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 146.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 485 रन बनाए हैं. हरियाणा की रोहतक से आने वाली शेफाली की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां उसका सामना गुरुवार को इंग्लैंड से होगा. अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स 2-2 स्थान नीचे खिसक गई हैं.
16 साल की शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, स्ट्राइक रेट में इन दिग्गजों को दी मात
शेफाली को सोशल मीडिया पर फैंस ‘लेडी सहवाग’ के नाम से बुलाते हैं. दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बताने वाली शेफाली ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में मास्टर ब्लास्टर से मुलाकात भी की थी. पिता का कहना है कि तेंदुलकर को देखकर ही शेफाली में उनके जैसा नाम कमाने और खेलने का जूनुन सवार हुआ.