IPL 2023: धमाकेदार शतक जड़ते हुए कोहली ने की गेल के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 गेंदों पर शतक लगाया.
IPL 2023 के 65वें मैच में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 गेंदों पर शतक लगाया. ये IPL में कोहली का छठा शतक है. इसके साथ ही उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
IPL में सबसे ज्यादा शतक
- क्रिस गेल- 06 शतक
- विराट कोहली- 06 शतक
- जोस बटलर- 05 शतक
- केएल राहुल- 04 शतक
- डेविड वॉर्नर- 04 शतक
- शेन वॉटसन- 04 शतक
कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. ये उनका 7वां T20 शतक है. वह IPL में 6 शतक लगाने के अलावा एक शतक अफगानिस्तान के खिलाफ भी लगा चुके हैं. इस मामलें में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 6 शतक जड़े हैं.
T20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)
7 – विराट कोहली
6 – रोहित शर्मा
6 – केएल राहुल
T20 क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 22 शतक लगाए हैं. इस मामलें में बाबर आजम 9 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 8 शतक तीन बल्लेबाजों ने लगाए हैं जिसमें क्लिंगर, वॉर्नर और फिंच शामिल हैं. 7 T20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने वाले कोहली तीसरे बल्लेबाज हैं.
सबसे ज्यादा T20 शतक
- 22 – क्रिस गेल
- 09 – बाबर आजम
- 08 – माइकल क्लिंगर
- 08 – डेविड वार्नर
- 08 – आरोन फिंच
- 07 – विराट कोहली*
- 07 – ब्रेंडन मैकुलम
- 07 – ल्यूक राइट
IPL इतिहास में यह पहली बार है जब एक ही मैच में 2 अलग-अलग टीमों के बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. कोहली से पहले हैदराबाद की ओर से नंबर 4 पर खेलते हुए हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार शतक जड़ा.
IPL के एक मैच में दो शतक:
- विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (RCB) बनाम GL, बैंगलोर, 2016
- डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो (SRH) बनाम RCB, हैदराबाद, 2019
- विराट कोहली (RCB) और हेनरिक क्लासेन (SRH), हैदराबाद, 2023
चेज करते हुए कोहली के बल्ले से आया ये दूसरा शतक है. IPL में अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाज ही चेज करते हुए 2 शतक लगा पाये हैं. इनमें विराट कोहली के अलावा बेन स्टोक्स भी शामिल हैं.
चेज करते हुए सबसे ज्यादा IPL सेंचुरी
- 2 – विराट कोहली*
- 2 – बेन स्टोक्स