SRH vs LSG: पूरन और मार्श के तूफान में उड़ी हैदराबाद, शार्दूल ने गेंद से किया 'लॉर्ड' वाला करिश्मा

आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह धो दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 27, 2025 11:02 PM IST

Lucknow Super Giants Beat SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को शांत कर दिया है. ऋषभ पंत की अगुवाई आज लखनऊ के खेमे में बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान लाया कि सनराइजर्स का तूफान उनके सामने बिल्कुल शांत पड़ गया.

लखनऊ की टीम ने मुकाबले में सनराइजर्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. हैदराबाद के घर में आज निकोलस पूरन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई जिसे हैदराबाद की टीम जल्दी भूल नहीं पाए. पूरन ने 26 गेंद पर 70 रन ठोक दिए.

Powered By 

पूरन और मार्श ने खेली तूफानी पारी

निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर गेंदबाजों को जमकर पीटा. अपनी पारी में पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी. पूरन ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के ठोके. पूरन ने आउट होने से पहले ही लखनऊ की जीत पक्की कर दी थी. पूरन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी मुकाबले में बल्ले से कमाल की पारी खेली. मिचेल मार्श ने बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में 31 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन ठोके.

पूरन और मार्श की जोड़ी ने लखनऊ को आईपीएल 2025 की पहली जीत दिला दी है. लखनऊ इस जीत के बाद अब काफी कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है. पंत की अगुवाई में अब लखनऊ इस लय को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में आगे भी धमाल मचाना चाहेगी.

शार्दूल ने गेंद से लूटी महफिल

बल्लेबाजी के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने भी मुकाबले में धारधार गेंदबाजी की. शार्दूल ने मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 34 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. शार्दूल ने 2 गेंद पर लगातार 2 विकेट भी झटके. शार्दूल ने पहले अभिषेक शर्मा को और अगली ही गेंद पर इशान किशन का शिकार किया.