कौन हैं इयान बेल, जिन्हें श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराने के लिए दी बड़ी जिम्मेदारी

श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा 21 से 25 अगस्त तक मैनचेस्टर में पहले टेस्ट से शुरू होगा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 14, 2024 9:52 AM IST

कोलंबो. श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज से पहले मंगलवार को इयान बेल को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया. श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इंग्लैंड की तरफ से 118 टेस्ट मैच में 7727 रन बनाने वाले बेल इस सप्ताह के आखिर में टीम से जुड़ जाएंगे.

श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, वह 16 अगस्त से टीम के साथ काम करना शुरू कर देंगे और तीन टेस्ट मैच की सीरीज के समापन तक उससे जुड़े रहेंगे. बेल को इंग्लैंड क्रिकेट की अच्छी समझ है और उनकी भूमिका इस सीरीज में महत्वपूर्ण हो सकती है.

Powered By 

कौन हैं इयान बेल ?

अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों प्रारूप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इयान बेल ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था, साल 2015 में वो इंग्लैंड के लिए आखिरी बार खेलते नजर आए. 42 साल के इयान बेल ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी-20 मैच खेले हैं. 118 टेस्ट में इयान बेल ने 22 शतक (एक दोहरा शतक) और 46 अर्धशतक के साथ 7727 बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2011 में दोहरा शतक लगाया था. वहीं 161 वनडे मैच में उनके नाम 5416 रन (चार शतक, 35 अर्धशतक) है. आठ टी20 में वह 115.34 के स्ट्राइक रेट से 188 रन बना चुके हैं. वो पांच बार एशेज सीरीज जीतने वाली टीम के सदस्य रहे.

इयान बेल अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उनका अनुभव श्रीलंका टीम की मदद करेगा.

21 अगस्त से खेला जाएगा पहला टेस्ट

श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा 21 से 25 अगस्त तक मैनचेस्टर में पहले टेस्ट से शुरू होगा, दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से दो सितंबर तक लॉर्ड्स में जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट छह से 10 सितंबर तक ओवल में खेला जाएगा.